बसना
बसना: संजीवनी एक्सप्रेस में गुंजी किलकारी
बसना (काकाखबरीलाल).रविवार को संजीवनी 108 एक्सप्रेस की टीम ने एक गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। संजीवनी एक्सप्रेस 108 में ही महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है। रविवार को सरायपाली ब्लॉक के बोंदा निवासी गर्भवती महिला गणेशी को खून की कमी के कारण शासकीय अस्पताल सरायपाली से जिला अस्पताल महासमुंद ले जाने के लिए परिजनों ने 108 को सूचना दी।
सूचना मिलते ही ईएमटी हीरालाल पटेल और पायलट सचिन पटेल तुरंत पहुंचे। जिला अस्पताल महासमुंद ले जाते समय रास्ते में झलप के पास प्रसव पीड़ा तेज होने लगी। स्थिति को भांपते हुए ईएमटी हीरालाल पटेल ने परिजनों से बात की और डॉक्टर की सलाह और अपनी सूझबूझ से सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इसके पश्चात जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल महासमुंद में भर्ती कराया गया है।