सारंगढ: क्रेशर उद्योग में चोरों ने बोला धावा मामला दर्ज
सारंगढ. आरक्षी केद्र में मोहन साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह निवासी ग्राम साल्हे थाना व तहसील सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़(छ.ग.) का मूल निवासी है तथा अग्रवाल क्रेशर उद्योग खरी बड़े थाना व तहसील सारंगढ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़(छ.ग.) में मुंशी / मेनेजर के रूप में कार्यरत हैं । अग्रवाल क्रेशर उद्योग खरी बड़े में दिनांक 23/10/2023 को रात्रि 10:12 बजे लगभग अज्ञात लोगों के द्वारा चोरी किया गया है तथा दिनांक 26/10/2023 को भी रात्रि में अज्ञात लोगों के द्वारा चोरी किया गया है जिसकी जानकारी सामान निकालते समय पता चला तब सी.सी.टी.वी. विडियो को देखे तो दिनांक 23/10/2023 की विडियो रिकार्डिंग मिला तथा दिनांक 26/10/2023 को ताला तोड़कर चोरी किया गया है जिसका विडियो रिकार्डिंग नहीं है। चोरी किये गये सामानों में ड्रम, गेयर, मोटर इत्यादि सामान है। उक्त विडियो रिकार्डिंग पेन्ड्राईव में है। पुलिस ने 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.