सरायपाली
सरायपाली :घर बंटवारे पर पिटाई
सरायपाली (काकाखबरीलाल) . आरक्षी केद्र सिघोडा में भूमि बाई कोंध ने रिपोर्ट दर्ज कराई की वह ग्राम डोंगररक्सा थाना सिंघोडा जिला महासमुंद की रहने वाली हैं गृहणी व रोजी मजदूरी कार्य करती हैं दिनांक14/08/2023 को लगभग 08:30 बजे रात्रि को घर के बंटवारे को लेकर बहन संतोषिनी कोंद एवं उसका पति मिनीकेतन कोंध दोनो एक राय होकर यह जगह हमारा है कहकर अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दिये है तथा हाथ मुक्का एवं डण्डा से मारपीट किये है जिससे सिर, हाथ एवं पैर मे चोट आई है घटना को दीपक कोंध एवं सपन बरिहा देखे सूने एवं बीच बचाव किये है। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.