सरायपाली
सरायपाली : खेत में फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
सरायपाली (काकाखबरीलाल). एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर
आत्महत्या कर लिया। मामला सरायपाली थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 18 फरवरी को ग्राम पलसापाली निवासी निर्मल प्रधान पिता बालमुकंद (40) ने ग्राम खोखेपुर के अंगत बरीहा के खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।