बसना
बसना :तरेकेला के पास ट्रैक्टर के ठोकर से युवक के पैर में लगी चोट
बसना (काकाखबरीलाल).आरक्षी केन्द्र में दुर्योधन प्रसाद नायक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम देवरूम थाना राजादेवरी जिला बलौदाबाजार का निवासी है कि दिनांक 14/02/2023 को उनके पोता प्रमोद नायक, विनय नायक व क्षीतिज नायक ग्राम देवरूम राजादेवरी से भंवरपुर आ रहे थे कि ग्राम तरेकेला के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही ट्रैक्टर क्रमांक CG 06 E 4846 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाकर पोता के मोटर साइकिल प्लेटिना CG 04 MP 8567 को ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया है जिससे मोटर साइकिल में सवार विनय नायक के दाहिने पैर मे दो जगह व क्षीतिज नायक के दाहिने पैर में घुटने के नीचे दो जगह फ्रेक्चर हुआ है जिसका इलाज रायपुर के सुरेंद्र शुक्ला अस्पताल में इलाज चल रहा है पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.