पिथौरा
पिथौरा : पान ठेला में अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार
28 जून को पिथौरा पुलिस को सूचना मिली की ग्राम लाखागढ में एक व्यक्ति महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है सूचना पर पुलिस की टीम अमरदाास के पान ठेला के सामने पहुंची पूछताछ करने पर अपना नाम अमरदास पिता गिरधारीदास रात्रे उम्र 42 साल साकिन वार्ड नं 10 लाखागढ थाना पिथौरा जिला महासमुंद बताये तथा अपने पान ठेला में रखे एक पीला रंग की 05 लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में करीब 04 लीटर हाथ भट्टी निर्मित महुआ शराब किमती 800 रूपये बरामद किया गया तथा युवक को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने 34(1)(A)-LCG के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.