बसना : घर में रखे अवैध शराब छोड़ कर युवक फरार
बसना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम छोटेपटनी डीपापारा में नानदाउ रात्रे नामक व्यक्ति अपने घर के पास में अवैध रूप से बिक्री वास्ते देशी हाथ भठ्ठी निर्मित महुआ शराब रखें है कि सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान ग्राम छोटेपटनी डीपापारा जाकर आरोपी के घर पास जाकर घेराबंदी कर दबिश दी गई जो आरोपी नानदाउ रात्रे मौके को भांप कर पुलिस स्टाफ पार्टी को देखकर भागने लगा जिसे अवाज देकर व नाम लेकर के रोकने का प्रयास किया गया जो पुलिस का हाथ नही आउंगा कहते मेरा नाम नानदाउ रात्रे है कहते चमका देकर फरार हो गया एवं मौके पर कब्जे मे रखे 05, 05 लीटर वाली पीले रंग की 02 प्लास्टिक की जरकीन मे भरी करीब 05, 05 लीटर हाथ भठ्ठी की महुआ शराब कुल 10 लीटर कीमती 2000 /- रूपये को छोड कर फरार हो गया पुलिस ने 34(2) आबकारी एक्ट का मामला पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया है.