तुमगांव: तुम कौन होते हो मना करने वाले कहकर ब्लेड से हमला
खूबचंद साहू ने तुमगांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अछोला में रहता हैं , बढई का काम करता हैं कि दिनांक 28.04.2022 को रात्रि करीबन 10.15 बजे मेरा चचेरा छोटा भाई देवेन्द्र साहू शीतला चौक ग्राम अछोला में मोबाईल से बात कर रहा था मैं भी शीतला चौक के पास खडा था , उसी समय गांव का प्रेमलाल साहू शराब के नशे में आया और वहां गाली गलौच कर रहा था जिसे मेरा चचेरा छोटा भाई मना किया तो उसके साथ गाली गलौच कर मारपीट कर रहा था जिसे मेरे द्वारा मना करने पर प्रेमलाल साहू मुझे बोला कि तुम कौन होते हो मुझे मना करने वाले कहकर मुझे मां बहन की अश्लील गाली गलौच् कर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने हाथ में रखे ब्लेड से मुझे मारा जिससे मेरे बाएं कंधे में चोट आयी है । घटना को करन साहू , राहुल साहू देखे सुने व बीच बचाव किये हैं। पुलिस ने प्राथी की शिकायत पर 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.