छत्तीसगढ़
सरायपाली: जमीन बटवारे की बात को लेकर युवक की बेदम पिटाई
जगदीश मेहेर ने आरक्षी केंद्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम कसडोल का निवासी है दिनांक 25/04/22 को अपने घर के सामने खगेश्वर मेहेर पिता कीर्तन मेहेर , तरूण मेहेर पिता खगेश्वर मेहेर , धनुर्जय मेहेर पिता खगेश्वर मेहेर सभी साकिनान ग्राम कसडोल हमारे घर पास आकर बोनस (धान) एवं जमीन बंटवारे की बात को लेकर गाली गलौच करने लगे मेरी दीदी सुकान्ती मेहेर के द्वारा मना करने पर भी उक्त तीनों लोगों द्वारा मुझे लाठी डंडा से मारपीट किये हैं जिसे मेरे सिर में चोट लगा है खून निकल रहा है एवं बीच बचाव करते समय मेरे लड़के अरूण मेहेर को भी चोट लगा है बाएं हाथ के ऊंगली में भी सिर में एवं गले के नीचे चोट लगा है , पुलिस ने प्राथी की शिकायत पर 394,323,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.