पिथौरा: प्राचार्य की अनुठी मुहिम हर किसान तक मिट्टी बचाओं अभियान को पहुंचाने का लक्ष्य
पिथौरा . हर किसान तक मिट्टी बचाओं अभियान को पहुंचाने का जिम्मा हाईस्कूल ग्राम मेमरा में पदस्थ प्राचार्य निर्मल डहरिया ने उठाया है,मिट्टी बचाओं अभियान के प्रचार की शुरुआत सोशल मीडिया के माध्यम करेंगे। पृथ्वी दिवस के अवसर पर रायगढ़ में आयोजित मिट्टी बचाओं कार्यक्रम में एनजीओ के माध्यम से निर्मल डहरिया ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में दूर-दूर से अधिक सख्या में आए समाज सुधारक एवं विशेषज्ञों का कहना हैं। कि ये मिट्टी बचाओं अभियान को सफल बनाने के लिए हर विधि अपनाकर इस पर कार्य करना जरुरी है। जिस प्रकार से न केवल दिन प्रतिदिन मिट्टी प्रदूषित हो रही है। बल्कि प्रकृति में निहित जो सीमित संसाधन है। समाप्ति की कगार पर है। ऐसे में अब जरूरी हो गया है कि कैसे आने वाले भयानक समस्या से बचा जाए । इस विषय की सफलता के लिए ज्यादा से ज्यादा यूथ वर्गो को जोड़कर किसानों तक इसका संदेश को फैलाना है।