तेदुकोना : लोगों को शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहे युवक गिरफ्तार
पुलिस ने आम जगह पर लोगों को शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहे युवक को गिरफ्तार किया दिनांक 07/04/2022 को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम घोंच बेलर चौक आम जगह पर एक व्यक्ति लोगों को अवैध रूप से शराब पीने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है कि सूचना पर जाने के पूर्व दो गवाह दयालु राम निषाद एवं रितेश कुमार देवदास को धारा 160 जा.फौ. की नोटिस तामिल कर हमराह साथ लेकर रेड कार्यवाही किया। शराब पीने वाले व्यक्ति पुलिस को आते देखकर भाग गये। जितेन्द्र साहू पिता देवी दयाल साहू उम्र 38 वर्ष साकिन धनोरा वार्ड नं 01 शास्त्री चौक थाना पिथौरा जिला महासमुन्द के द्वारा लोगों को शराब पीने की सुविधा मुहैया कराते हुये मिला। मौके पर 01 लीटर वाली पानी बाटल में लगभग 200ML महुआ शराब हाथ भट्ठी से निर्मित एवं दो नग डिस्पोजल गिलास जिसमें शराब का गंध आ रहा है। किमती 50/- रूपये। कि आरोपी जितेन्द्र साहू को धारा 91 जा.फौ. का नोटिस शराब पिलवाने के संबंध में वैधानिक दस्तावेज पेश करने हेतु दिया गया। आरोपी के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं होना लेख किया कि आरोपी का कृत्य अवैध होना पाये जाने से 01 लीटर वाली पानी बाटल में लगभग 200ML महुआ शराब हाथ भट्ठी से निर्मित एवं दो नग डिस्पोजल गिलास जिसमें शराब का गंध आ रहा है। किमती 50/- रूपये को समक्ष गवाहों के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया पुलिस ने धारा 36(C)-LCG के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है