छत्तीसगढ़

पेयजल संकट से जूझ रहा गांव……….

कसडोल विकासखंड के पिसीद में पेयजल संकट गहराया हुआ है। गर्मी का सीजन आते ही गांव की आधी आबादी को पेयजल संकट से कई वर्षों से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों को पंचों के सहयोग से आपसी चंदा वसूल कर टैंकर से मुहल्ले में आपूर्ति करने मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अवगत कराने के बाद भी शासन-प्रशासन की अनदेखी से समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ग्राम पंचायत पिसीद में नल जल योजना होते हुए भी यहां के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। कसडोल मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी में स्थित कसडोल ब्लाक में बड़ा गाँव है, जहाँ लगभग 6 हजार से ज्यादा जनसंख्या है। बड़ी आबादी वाले गांव होने के बावजूद यहाँ के लोगो को मूलभूत सुविधाओं का पूरा लाभ नही मिल पा रहा है। ज्ञात हो कि यहाँ 10-12 साल पहले भाजपा शासन से ही नल जल संचालित हो रहा है, जिसमें गांव के आधी बस्ती में पाईप बिछाकर नल जल व्यवस्था संचालित कर दिया गया है। तब से आधी बस्ती को भीषण गर्मी में कुआं-तालाब के पानी से निस्तार करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि इतने दिनों के बाद भी आधे गांव को ही नल जल का लाभ मिल पा रहा है और आधा गांव पानी की समस्या से जूझ रहा है। इस संदर्भ में गांव के उपसरपंच दिनेश देवांगन ने बताया कि आधी गांव यानी तालाब के नीचे वालों को पानी मिलता है और तालाब के ऊपर वालों को जो वार्ड नं 5,4,3,6,1, इन वार्ड में पानी नही पहुँचता है, जिससे लोगो को बहुत ज्यादा पानी की किल्लत से गुजरना पड़ता है। उपसरपंच के प्रयास से अस्थाई पानी टैंकर की व्यवस्था किया जाता है जो सरपंच-पंचों के सहयोग से तीन महीने गर्मी सीजन के लिए लगाया जाता है, लेकिन कब तक इस अस्थाई के भरोसे चलेगा ?

उपसरपंच और ग्रामीणों में तत्कालीन विधायक गौरीशंकर अग्रवाल को कई बार अवगत कराया गया था किंतु कोरा आश्वासन ही मिल पाया। वर्तमान में विधायक एवं ससंदीय सचिव शकुंतला साहू को अवगत कराया जा चुका है लेकिन आश्वासन ही मिला है। तीन साल बीत जाने के बाद भी आज तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है । इस संबंध में कसडोल पीएचई कार्यालय में पता करने पर बोला जाता है कि आपके गांव प्रकिया में है हो जाएगा, लेकिन गांव वालों को मायूसी के सिवाय कुछ हासिल नहीं हो पा रहा है।

गांव के डेरहा राम यादव ,सुकदेव पटेल बंसराम देवांगन पुनु राम कैवर्त कैलाश साहू,भईया राम साहू, श्याम पटेल अवध राम साहू,मानाराम यादव लक्मन मिरी ,बावा सिदार ,धनुष कैवर्त,जगराम कैवर्त मनोज साहू,रामसँकर देवांगन इत्यादि ग्रामीणों के साथ उपसरपंच दिनेश देवांगन,के साथ सभी पंच मंजू सेन सुकृता पटेल, सरोजनी कैवर्त, अशोक पटेल,उमेद कैवर्त ,रघुबीर साहू,दौलत पटेल और सभी पंचों ने बताया कि इन संबंध में लिखित रूप से पीएचई मंत्री को आवेदन देने की बात कही जा रही है, ताकि पेयजल संकट का स्थाई समाधान हो सके।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!