छत्तीसगढ़

लू का अलर्ट जारी….

मार्च की महीना अभी ठीक से बीत भी नहीं कि आसमान से आफत बरसना शुरू हो चुकी है. देश की राजधानी दिल्ली में तेज गर्मी पड़ रही है. लोग इस गर्मी से बेहाल हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक कल यानी शनिवार का दिन सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा है. वहीं आज की बात करें तो चिलचिलाती धूप के साथ आधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
बता दें कि आगे आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. IMD के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार आगे आने वाले दिनों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है. वहीं आगामी दिनों में बारिश को लेकर भी कोई अनुमान नहीं, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके. वहीं मौसम विभाग के अनुसार इस महीने के अंत तक लू चलने की भी संभावना है. राजधानी दिल्ली में आज प्रदूषण के स्तर की बात करें तो PM 2.5 का स्तर 102 है वहीं PM 10 का स्तर 181 है, जो मध्यम स्तर में है.
अगर आप साल 2022 में मार्च के मौसम को देखकर परेशान हैं, तो बता दें की 2013 में भी मार्च कुछ ऐसा ही था. मौसम वैज्ञानिक और स्काईमेट वेदर के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत ने बताया की साल 2013 में भी मार्च का महीना काफी गर्म था, लेकिन 2013 के बाद अब तक 3 बार और मार्च महीने में ऐसी ही गर्मी का एहसास किया जा चुका है. वहीं इस बार गर्मी कितनी बढ़ेगी इसके जवाब में महेश पलावत ने बताया कि फिलहाल गर्मी कम होने के आसार नहीं है बल्कि अभी गर्मी और बढ़ेगी या आसन भाषा में कहा जा सकता है कि इस बार गर्मी और सालों की तुलना में ज्यादा होगी

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!