सरायपाली : बलोदा पुलिस का मानवीय चेहरा … 65 वर्षीय वृध्द का किया अंतिम संस्कार
दिनांक 06 /01/ 2022 को ग्राम नयागांव के कोटवार द्वारा फोन करके सूचना दिया गया कि गांव के देव धाम के बगल में एक व्यक्ति खेत मे डालने वाला कीटनाशक डुम खाकर मृत हालत में पड़ा हुआ है, घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी श्री नसीमुद्दीन खान व स्टाफ के द्वारा तुरंत घटनास्थल जाकर शव का निरीक्षण किया गया जिससे
पहचान हुआ कि मृतक गांव का ही खिरौद्र दास पिता विसम्भर दास उम्र 65 वर्ष है,तभी उसके परिजनों को फोन के जरिए सूचना दिया गया, जिससे उसके परिजन पत्नी एवं बच्चों के द्वारा आने से मना किये और उसे छूने से भी मना किये क्योकि मृतक लगभग 25 वर्ष पहले अपने पत्नी बच्चे होते हुए भी किसी दूसरी महिला से शादी कर लिया था, गाँव में भी कोई उसके कफ़न, दफन में साथ नहीं देने पर चौकी बलौदा प्रभारी नसीम उद्दीन,आरक्षक सुभाष यादव,संदीप प्रधान,रूपचंद बरिहा,संदीप बारले एवं ग्राम कोटवार दाशरथी विभार तथा सरपंच की सहायता से मृतक का कफ़न दफन पूरे सम्मान के साथ उसके पैतृक ग्राम नयागांव में ही दिनांक 08.01.2022 को किया गया ।