छत्तीसगढ़
महासमुंद : अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई
प्रधानमंत्री अभ्युदय येाजनांतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवाओं हेतु मशीन ऑपरेटर सीएनसी लेथ पाठ्यक्रम के लिए जिले के इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित हैं। इस पाठ्यक्रम के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। पाठ्यक्रम की अवधि 3 माह है। इसमें निःशुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2022 है। आवेदक अपना आवेदन कार्यालय कलेक्टर जिला अंत्यावसायी शहरी विकास समिति महासमुंद में कार्यालयीन समय पर जमा कर सकते हैं।