जिले के कालेज का वेलकम पार्टी या क्लब डांस पार्टी… मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त कॉलेजों की सूची में शामिल कुरुद के संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कॉलेज के अंदर लड़के-लड़कियां कैसे एक-दूसरे के कमर में हाथ डाले डांस कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट भी हुई है। वायरल वीडियो कुरुद कॉलेज की फ्रेशर पार्टी का है। वीडियो को देखने से यह वेलकम पार्टी नहीं बल्कि क्लब डांस पार्टी की तरह लग रहा है। जिसमें अनुशासनहीनता साफ साफ झलक रही है। सबसे खास बात यह है कि इसका वीडियो बनाकर बाकायदा यू-ट्यूब पर भी अपलोड किया गया। हालांकि मामला सामने आने के बाद इसे सोशल मीडिया के साथ-साथ तमाम सोशल साइट्स से हटा दिया गया। बताया जा रहा है कि फ्रेशर पार्टी के दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनो गुटों में जमकर मारपीट हुई है। छात्रों ने ही इस पर बीच-बचाव करके इस झगड़े को शांत करवाया। इसके बाद महाविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और कार्यक्रम को बंद करवाया। इस पूरे मामले को लेकर प्राचार्य ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि नए छात्रों के स्वागत के लिए वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया था। जिसमें उन्होने भी शिकरत की लेकिन इस तरह के अनुशासन हीनता के विषय में उन्हें जानकारी नहीं है। ऐसे में एक बड़ा सवाल ये है कि आखिर कॉलेज कैंपस में आयोजन होने और कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद भी प्राचार्य को इस बात की जानकारी क्यों नहीं हुई