घर बैठे पाएं नौकरी…. यहाँ निकली 50 पदों पर भर्ती
जनता से रिश्ता मीड-डे अख़बार में 50 पदों पर भर्ती निकली है. जिसमे कंप्यूटर ऑपरेटर, व्हाट्सअप ऑपरेटर, वेबसाइड ऑपरेटर, आईटी एक्सपर्ट और सॉफ्टवेयर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती की जा रही है. ड्यूटी समय 10 घंटे निर्धारित की गई है. 10 घंटे की सर्विस अपने मनपसंद शेड्यूल सेलेक्ट कर सकते है. आपको बता दें कि jantaserishta.com न्यूज़ वेबसाइड की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. देश- विदेश की खबरे एकदम सटीक और सबसे आगे पाठकों तक पहुंचाने में हमेशा सर्वप्रथम स्थान प्राप्त किया है. jantaserishta.com न्यूज़ वेबसाइड देश की नामचीन पोर्टलों में एक है. आप भी jantaserishta.com न्यूज़ वेबसाइड की संस्था में जुड़कर अपनी आगे की भविष्य संवार सकते है. हमारे प्रतिमाह के वीवर्स 30 लाख करीब न्यू वीवर्स 25 लाख की करीब और पेज व्यू 60 लाख के करीब गूगल एनालिटिक्स के अनुसार 24 घंटे LIVE न्यूज़ वेबपोर्टल मध्य भारत का एक मात्र और एकलौता मिड-डे अख़बार जनता से रिश्ता का उपक्रम है.