क्या छत्तीसगढ़ में इस बार आर्थिक संकट से जूझ रहे मूर्तिकारों को इस बार मिलेगी राहत? उनकी परेशानियों का कब निकलेगा समाधान
रायपुर( काकाखबरीलाल).जिले में भगवान गणेश की मूर्तियों की ऊंचाई को लेकर जिला प्रशासन गाइडलाइन जारी करने की तैयारी में है. पिछले साल भी दिशा-निर्देश जारी की गई थी. इसमें कहा गया था गणेश उत्सव के दौरान 4 फीट से ज्यादा ऊंची मूर्तियों की पूजा करने के लिए अनुमति नहीं होगी. इस वजह से मूर्तिकारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इस साल भी मूर्तिकार परेशान नजर आ रहे है और जिला प्रशासन से ये मांग कर रहे है कि जल्द ही गाइडलाइन जारी किए जाएं.मूर्तिकार कहते है कि यदि बड़ी मूर्तियों को अनुमति नहीं मिली तो उनका 6 से 7 लाख रूपए का नुकसान हो जाएगा. उनका यही पेशा है वे सालों से मूर्ति बनाकर ही अपना घर चलाते हैं. मूर्तिकारों की आर्थिक स्थिति पहले ही बहुत खराब है. वे पिछली बार की बची हुई बड़ी मूर्तियों को ही नया कर बेचने वाले थे, लेकिन इस बार भी बड़ी मूर्तियों को अनुमति नहीं दी गई तो मूर्तिकारों को बड़ी मूर्तियां विसर्जित करने विवश हो जाएंगे.वहीं इस मामले में विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा है मूर्तिकारों को 4 फीट के ऊंचाई की मूर्ति का ही निर्माण करना चाहिए, हालांकि मूर्तिकारों को इस बार कोई परेशानी न हो इसके लिए मैने मुख्यमंत्री बघेल से बात की है. इस बार जो गाइडलाइन जारी होगी उसमें मूर्तिकारों को दिक्कत ना हो ये बात कही गई है.