छत्तीसगढ़
17 दिसंबर को पूरे होंगे भूपेश सरकार के 2 साल, प्रदेश में दीवाली की तरह उत्साह का माहौल : कैबिनेट मंत्री
रायपुर(काकाखबरीलाल)। 17 दिसंबर को भूपेश सरकार के 2 साल पूरे होंगे । इसको लेकर कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे का बयान सामने आया है।कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि प्रदेश में दीवाली की तरह उत्साह का माहौल है। सरकार के 2 साल के कामों को जनता तक पहुंचाएंगे। हमारी सरकार ने जन घोषणा वादों को पूरा किया है।बता दें कि आगामी 17 दिसंबर को भूपेश सरकार के दो साल पूरे हो जाएंगे। इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए सरकार चंदखुरी कौशल्या माता मंदिर में उत्सव मनाने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पूरा मंत्रिमंडल उत्सव में शामिल हो सकता है। इसे लेकर सीएम हाउस में 8 दिसंबर को रणनीति बनेगी।