दानदाताओं से मिली अब तक 28 लाख रूपये की राशन एवं अन्य सामग्री,
कलेक्टर श्री रजत बंसल ने धन्यवाद ज्ञापन कर सहयोग की अपील की
सामुदायिक भवन स्थित सामग्री संग्रहण एवं वितरण केन्द्र का किया निरीक्षण
काकाखबरीलाल/धमतरी
नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन सहित जिले के दानदाताओं द्वारा बढ़-चढ़कर जरूरतमंद लोगों का सहयोग किया जा रहा है। कलेक्टर श्री रजत बंसल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्रीमती नम्रता गांधी ने 15 अप्रैल को दोपहर दो बजे स्थानीय विंद्यवासिनी वार्ड के सामुदायिक भवन स्थित सामग्री संग्रहण एवं वितरण केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां दानदाताओं से अब तक लगभग 28 लाख रूपये की राशन एवं अन्य सामग्री प्राप्त हुई है तथा नियमित रूप से जरूरतमंद लोगो को राशन एवं सब्जी की आपूर्ति की जा रही है। इस मौके पर कलेक्टर ने दानदाताओं की सूची का अवलोकन कर सभी दानदाताओं, चाहे वह आर्थिक रूप से सहमति दिया अथवा वाॅलेंटियर्स के रूप में जिला प्रशासन का सहयोग कर रहें, उन सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही ऐसे दानदाता, जो दान देना चाहतें है, उन्हें दान देने की अपील की, ताकि जरूरतमंद लोगों को जिला प्रशासन की टीम के जरिए राशन एवं अन्य सामग्री प्रदान कर राहत पहुंचाई जा सके।
दानदाताओं में जिले के दानदाता श्री शरद लोहाना, सकल जैन समाज, श्री पंकज महावर, श्री बजरंग अग्रवाल, श्रीमती सुमन तिवारी, लाईट आॅफ हैप्पीनेस ग्रुप धमतरी, मेनोनाईट चर्च सुन्दरगंज, श्री अग्रवाल समाज धमतरी, श्री हाजी नसीम हाजी वसीर, श्री खेमचन्द जैन सुरज मेडिकल स्टोर्स, ओ.आर.जी. ग्रुप, श्री हनीष वाही, आदि शक्ति मां अंगारमोती माता मंदिर ट्रस्ट, सूर्या किराया भण्डार श्री महावीर मिश्रा, जनपद सदस्य श्री सोमप्रकाश, श्री राजू चन्द्राकर, श्री गोपाल शर्मा, जनपद सदस्य धमतरी, श्री प्रदीप गुप्ता-प्रणय ज्वेलर्स, शिक्षक सहकारी साख समिति, श्रीमती कविता योगेश बाबर (सदस्य जिला पंचायत), लायंस क्लब धमतरी, धनवंतरी नाग, श्री सुनील लुनावत, श्री धीरेन्द्र पवार, श्री हितेश्वर साहू, सुश्री सुमित्रा, श्री प्रेमलाल यादव, श्री मनीष कुमार सागरवंशी, श्री मोहन लाल गंजीर, श्री दुष्यंत तुरीया, श्री राकेश कुमार साहू, श्री प्रदीप कुमार साहू, शामिल हैं।
इसी तरह धमतरी सिख संगत श्री गुरूप्रीत मान, विद्यासागर गोविन्दा देवी, श्रीमती प्रतिभा सिन्हा गायत्री परिवार, सब्जी विक्रेता संघ कृषि उपज मंडी धमतरी, पटेल ट्रेडर्स, भगवती नर्सिग होम, श्री कपील मनूजा, श्री प्रिंस गोलछा, श्री अरूण सार्वा भुरसीडोंगरी, श्रीमती प्रतिभा सिन्हा, बालाजी कोसा कलेक्शन, श्री मदन लूनावत, श्री मनीराम साहू, डाॅ.रामचंद मेश्राम, किसान क्लब बोड़रा, श्री विजय अग्रवाल, खिलेश्वर किरण, श्री अरिहंत लुनावत, शिव सिंह वर्मा आदर्श कन्या उ.मा.वि.धमतरी, कर्मा जागृती गु्रप, श्री संकेत बरड़ीया, श्रीमती यशोदा साहू, ए.सी.राजहंश, जिला साहू झिरीया समाज, जैन केटरर्स, श्री नंद कुमार साहू, श्री फालगो प्रसाद चंद्राकर, अमित बाफना इत्यादि दानदाताओं ने सहयोग किया।
साथ ही प्रकाश केटरिंग, श्रीराम जानकी मंदिर मड़ईभाठा पवार परिवार के द्वारा हरिलाल जीवराज धमतरी, सरपंच एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत-कुर्रा, साहू समाज धमतरी, श्री राजेश तिवारी पण्डरीपानी, शिक्षा विभाग लिपिक संवर्ग सहित अनेकों दानदाताओं ने सहयोग किया है। इस मौके पर संग्रहण-वितरण केन्द्र प्रभारी अधिकारी श्री जे.एल. धुव ने कलेक्टर को बताया कि आगे की जरूरत के हिसाब से कुछ और राशन सामग्री की आवश्यकता होगी। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री अर्पिता पाठक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।