27 जनवरी को प्लेसमेंट कैप का आयोजन…… इन विभाग के द्वारा लिया जा रहा भर्ती
( रायपुर काकाखबरीलाल). जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 27 जनवरी 2020 को रोजगार कार्यालय परिसर, पुराना पुलिस मुख्यालय, रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजकों उमादेवी बहुउद्देशीय शिक्षा एवं विकास संस्थान रायपुर तथा टॉप कैरियर सर्विस रायपुर द्वारा संेटर हेड, रिसेप्सनिस्ट, अपेरियल, डी.पी.टी.और लॉजीस्टिक ट्रेनर, मोबलाइज़र हेड और एक्सीक्यूटीव, डाटा एंट्री ऑपरेटर मार्केटिंग एक्सक्लूसिव और मैनेजर, एकाउंटेन्ट, डिलिवरी ब्वॉय, सिक्यूरिटी गार्ड, ऑफिस ब्वॉय, टैली कॉलिंग एवं काउन्सलर के 122 पदों पर महिला एवं पुरूष अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। इन पदांे के लिए 8वी से स्नातकोत्तर, डिप्लोमा संबंधित ट्रेड (कम्प्यूटर), टेली (जीएसटी ग्रुप) से उत्तीर्ण योग्य आवेदक प्लेसमेंट कैम्प के लिए निर्धारित दिवस, समय एवं स्थान पर स्वयं उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इस संबध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में संपर्क कर सकते है।