छत्तीसगढ़
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्याें की गुणवत्ता परीक्षण दौरा कार्यक्रम
काकाखबरीलाल रायपुर:- राष्ट्रीय ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण नई दिल्ली के निरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता परीक्षण हेतु राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का दौरा छत्तीसगढ़ राज्य के निर्धारित जिलों में माह जुलाई 2019 में निरीक्षण दौरा किया जाएगा। मुख्य अभियंता एवं राज्य गुणवत्ता समन्वयक ने जानकारी दी कि कांकेर और धमतरी जिले में श्री श्यामल रायचौधरी मोबाइल नम्बर 9732279718, जिला राजनांदगांव और दुर्ग में श्री अनुग्रह प्रकाश मोबाइल नम्बर 9431112091, जिला गरियाबंद और महासमुन्द में श्री ओमेश चन्द्रा माथुर मोबाइल नम्बर 9414030423 और जिला कोण्डागांव एवं बस्तर में श्री कृष्ण बिहारी मोबाइल नम्बर 8009009696 गुणवत्ता समीक्षक के रूप में दौरा करेंगे।