सरायपाली : बांधापार में शराब पीने पिलाने की साधन उपलब्ध कराते युवक गिरफ्तार

सरायपाली पुलिस को 16/05/2022 को मुखबिर से सूचना मिला कि बांधापार वार्ड नं0 03 महलपारा में एक व्यक्ति लोगो को शराब पीने पिलाने की साधन पानी, गिलास उपलब्ध कराकर अवैध धन अर्जन कर रहा है कि सूचना पर पुलिस की टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किये शराब पीने वाले पुलिस को देखकर भाग गये। आरोपी चुडामणी महापात्र पिता हेमसागर महापात्र उम्र 52 साल साकिन वार्ड नं0 03 महलपारा को डिस्पोजल गिलास, पानी पाउच रखकर लोगो को शराब पीने का साधन उपलब्ध कराकर धन अर्जन करते हुये पकडा गया। आरोपी के कब्जे से 01 पौवा देशी प्लेन की सील बंद जिसमें 180 एमएल भरी हुई एवं एक सील टुटी हुई देशी प्लेन शराब पौवा जिसमें 50 एमएल शराब भरी हुई जुमला 230 एमएल कीमती 100 रूपये, 02 नग डिस्पोजल गिलास, 2 नग पानी पाऊच कीमती 10 रूपये जुमला कीमती 110 रूपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने 36(क)-LCG के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.