पूर्व टी आई की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, कारण अज्ञात

- सरकारी क्वाटर में पाया गया शव, उसी कक्ष में आत्महत्या का यह दूसरा मामला
- 4 वर्ष पूर्व तात्कालीन टी आई के के नाग ने भी की थी आत्महत्या
काकाखबरीलाल,सरायपाली । सरायपाली के पूर्व टी आई विवेक व्हीके ने अज्ञात कारण से थाना परिसर पर स्थित टी आई कक्ष में आत्महत्या कर ली. विगत दिनों नवम्बर माह में मारपीट के मामले के कारण उन्हें महासमुंद लाईन अटैच कर दिया गया था. लेकिन वे छुट्टी में चल रहे थे. लाईन अटैच के बावजूद उनके द्वारा थाना प्रभारी का कक्ष नहीं छोड़ा गया था. आज एक जरूरी पार्सल उनके पास आया था. लेकिन उनके द्वारा अंदर से दरवाजा नहीं खोलने पर जब खिड़की से देखा गया तो वे मृत अवस्था में बिस्तर पर पडेÞ दिखे. थाना स्टॉफ के द्वारा दरवाजा तोड़कर उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. शव से बदबू भी आना शुरू हो गया था. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है, कि उनकी मौत लगभग 12 घण्टे पूर्व हुई होगी.
जानकारी अनुसार सरायपाली थाना परिसर में ही थाना प्रभारी का कक्ष है. जहां पर विगत अक्टूबर माह में सरायपाली में थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ विवेक व्हीके अपने परिवार सहित रहते थे. विगत दिनों बैतारी के एक होटल में उनके द्वारा मारपीट किए जाने का मामला भी सामने आया था, जिसके चलते उन्हें महासमुंद लाईन अटैच कर दिया गया था. लेकिन वे लाईन अटैच में भी छुट्टी में चल रहे थे और इसके बावजूद भी सरकारी क्वाटर को नहीं छोड़े थे. लगभग सप्ताह भर पूर्व उनकी पत्नी एवं बच्चों के साथ पारिवारिक विवाद हुआ था, जिसके कारण वे लोग छोड़कर चले गए थे. कल दिनांक 19 फरवरी को आवश्यक पार्सल उनके पास आया लेकिन कमरा अंदर से बंद मिला, जिसके कारण पार्सल उनके पास नहीं पहुंचा और आज पुन: पार्सल देने के लिए उनके कक्ष में गए हुए थे. काफी देर तक उनके द्वारा दरवाजा नहीं खोलने पर थाना के कर्मचारियों ने पीछे से जाकर खिड़की की ओर से देखा तो वे बिना कपड़ों के बेड पर अचेत अवस्था में पडेÞ हुए दिखे. सामने की ओर से आकर दरवाजा तोड़कर देखे तो उनकी मौत हो चुकी थी और शव से बदबू भी आ रही थी, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया. पूर्व में उसी थाना प्रभारी कक्ष में ही तात्कालीन टी आई के के नाग द्वारा भी आत्महत्या किया गया था. फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है. समाचार लिखे जाने तक मौत का कारण पता नहीं चल पाया था. थाना प्रभारी द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलने की बात कही जा रही है. उनके कक्ष में एक सुसाईड नोट मिलने की बात सामने आ रही है.
























