सरायपाली: चाकू लहराते आरोपी धरा गया



सरायपाली (काकाखबरीलाल). सरायपाली पुलिस को दिनांक 30.03.2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि आत्मानंद हाईस्कूल के पास संजय नगर का मुकेश उर्फ मुक्कु उर्फ मुण्डा यादव अपने हाथ एक लम्बी चाकू लेकर आम जगह पर लहरा रहा है जिससे आने जाने वाले लोग तथा स्कूल में परीक्षा देने वाले लोग डर कर भाग रहे है कि सूचना को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर एक व्यक्ति को लम्बी चाकू लहराते हुये पकडा गया मौके पर आने जोन वाले लोग तथा परीक्षार्थी भाग रहे थे । चाकू रखे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम पता मुकेश उर्फ मुक्कु उर्फ मुण्डा यादव पिता बलराम यादव उम्र 16.6 वर्ष साकिन संजयनगर बताया । उक्त अपचारी बालक के पास से एक लम्बी धारदार लोहे की चाकू लकडी की मुठ लगी हुई बरामद कर मौके पर बरामदगी पंचनामा तैयार कर धारा 91 जा0फौ0 की नोटिस दिया गया जो कोई वैध कागजात , दस्तावेज नहीं होना बताया। आरोपी के पेश करने पर उसके कब्जे से एक लोहे का धारदार लम्बी चाकू जिसमें लकड़ी का मूठ लगा हुआ है कुल लंबाई 15 इंच , मूठ की लंबाई 3 इंच , फल की लंबाई 12 इंच, फल की चौडाई 1 इंच को समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्र के जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























