खल्लारी: कमरे में रखे धान चोरी




खल्लारी( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में मोहन ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम खम्हारमुडा में रहता है खेती किसानी का काम करता है। अपने खरीफ सीजन का बीज एवं खाने हेतु बचाकर रखे धान को पुनित गुरूजी के खाली मकान मे रखा था। पुनित गुरूजी के घर विवाह कार्यक्रम रहने से मकान को मेहमानो के रहने के लिए खोलकर रखे थे दिनांक 11.03.24 के रात्रि सब बारात चले गये घर खुला एवं सुना रह गया। दिनांक 12.03.24 को बारात से लौटने बाद घर जाने से ज्ञात हुआ कि गुरूजी के मकान के कमरे में रखे 24 कटटा धान से 12 कटटा धान नही था। आस पास वालों को पुछने एवं गुरूजी से पुछने पर भी धान के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नही हुआ इस दौरान ग्राम स्तर पर पंचायत कर गुम हुये धान का तलाश करते रहे परंतु कोई पता नही चला कोई अज्ञात चोर दिनांक 11.03.24 से 12.03.24 के मध्य रात्रि खुले मकान के कमरे का कुंदा खोलकर भीतर प्रवेश कर अंदर रखे 12 कटटा धान किमती 10600रू. को चोरी कर ले गया है। पुलिस ने 380-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























