छत्तीसगढ़

WhatsApp और Google Drive से प्रैक्टिकल टेस्ट देंगे खैरागढ़ विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स… 5 मिनट का समय तय

खैरागढ़ स्थित विश्वविख्यात इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय (Indira kala sangeet vishwvidyalaya khairagarh) ने पिछले दिनों स्नातकोत्तर, स्नातक और डिप्लोमा के सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए टाइम-टेबल जारी कर दिया है। इस टाइम टेबल में यह भी तय किया गया है कि प्रैक्टिकल टेस्ट देने के लिए स्टूडेंट्स को अपना वीडियो रिकॉर्ड (Video record) करके देना होगा। यानी, स्टूडेंट्स अपनी जगह पर ही टाइम-टेबल और विषय के अनुसार प्रैक्टिकल एक्टिविटीज करते हुए वीडियो रिकॉर्ड करेंगे। उस वीडियो को गूगल ड्राइव (Google Drive) या व्हाट्सएप्प (WhatsApp) की मदद से अपने परीक्षा केंद्राध्यक्ष/विभागाध्यक्ष/प्राचार्य को टाइम टेबल (Time Table) में निर्धारित तिथि के पूर्व भेजेंगे। स्टूडेंट्स की मदद के लिए विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर इस सम्बन्ध में एक गाइड लाइन भी जारी की है, जिसे विस्तार से जानने के लिए https://www.iksv.ac.in/sites/default/files/scan0691.pdf पर क्लिक किया जा सकता है। विश्वविद्यालय के जन सम्पर्क अधिकारी (PRO) विनोद डोंगरे ने बताया कि इस विश्वविद्यालय से इस समय तकरीबन 40 देशों के विद्यार्थी (Students) शिक्षा ले रहे हैं। यहाँ गायन, वादन, नृत्य, चित्रकला, फैशन डिजायन, मूर्तिकला, थिएटर, फोक म्यूजिक, हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, संस्कृत साहित्य, प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व, आपदा प्रबंधन, मानवाधिकार समेत अनेक ऐसे विषयों से सम्बंधित पाठ्यक्रम पढ़ाये जाते हैं, जो परफार्मिंग आर्ट्स पर आधारित है। ऐसी स्थिति में कुलपति, कुलसचिव, परीक्षा प्रभारी से लेकर सभी फैकल्टीज तक पूरा विश्वविद्यालय परिवार अध्यापन और मूल्यांकन की गुणवत्ता (Quality of teaching and assessment) को लेकर सजग हैं। जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि इसी बात को ध्यान में रखकर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग (Examination Cell) ने प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए WhatsApp और Google Drive की मदद से वीडियो भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की है। यह व्यवस्था स्टूडेंट्स के लिए सुविधाजनक साबित होगी, साथ ही शासन के निर्देशानुसार Covid-19 के नियमों का समुचित पालन भी होगा।

 

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!