महासमुंद: हाईवा वाहन में लगा बैटरी हुआ पार

महासमुंद। आरक्षी केद्र अंतर्गत हाईवा वाहन में लगे बैटरी चोरी का मामला सामने आया है। रोहित चंद्राकर ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नं 27 कौशिक कालोनी महासमुंद का रहने वाला है खेती किसानी एवं ट्रांसपोर्ट का काम करता है उनके पास 02 नग हाईवा वाहन है जिसका स्वयं एवं लडका मयंक चंद्राकर देखरेख करते हैं । अपनी दोनों हाईवा को बरसात में काम नहीं होने के कारण अपने बडे भाई पन्नालाल के ब्यारा में खडी किया था और समय – समय पर जाकर अपनी हाईवा की देखरेख करता था। दिनांक 25.07.25 के शाम करीब 07.00 बजे अपनी हाईवा को देखने के लिये अपने बडे भाई के ब्यारा में जाकर देखा दोनों हाईवा खडी थी उसके बाद अपने घर वापस आ गया उसके बाद दिनांक 26.07.2025 को सुबह करीब 07.00 बजे अपनी हाईवा को देखने के लिये ब्यारा गया देखा कि हाईवा क्रमांक CG04 HX5111 में लगे दो नग बैटरी जो EXIDE DRIVE 130 कंपनी का जिसका नंबर A4C5D020431, A4C5020396 है नहीं थी, तब आसपास पता तलाश किया गाडी हाईवा का बैटरी नहीं मिला कोई अज्ञात चोर हाईवा का बैठरी चोरी कर ले गया है। हाईवा का दो नग EXIDE DRIVE 130 कंपनी का बैटरी को दिनांक 01.07.2025 को अशरफी बैटरी महासमुंद से खरीदा था मेरी बैटरी की कीमत 24,000/- रूपये है। पुलिस ने 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















