बसना
बसना:कालोनी के सामने खड़े बाईक हुआ पार

बसना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत मोटर साइकिल चोरी का मामला सामने आया है।लक्ष्मीप्रसाद पटेल ने पुलिस को बताया कि वह न्यू डॉक्टर कालोनी बसना में निवासरत है एम.ए. तक पढाई किया है बुजुर्ग होने से घर पर ही रहता है। पुत्र विजय पटेल के नाम से पंजीकृत मोटर सायकल बजाज डिस्कवर क्रमांक CG06 P 1994 को वह स्वयं जो चालाता था दिनांक 27.10.2024 के रात्रि करीबन 10.00 बजे मोटर सायकल बजाज डिस्कवर क्रमांक CG06 P 1994 को कालोनी के सामने खडा कर रखा था जो दुसरे दिन सुबह करीबन 07.00 बजे जहां खडा किया था वहां मोटर सायकल नहीं था मोटर सायकल क्रमांक CG06 P 1994 को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया था। पुलिस ने 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
AD#1

























