मुख्यमंत्री से स्वास्थ्य चेतना विकास समिति के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात
काकाखबरीलाल रायपुर:- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां राज्य अतिथि गृह ‘पहुना’ में स्वास्थ्य चेतना विकास समिति रायपुर के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेशाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र नामदेव के नेतृत्व में मुलाकात की। उन्होंने श्री बघेल को मुख्यमंत्री निर्वाचित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधि मंडल ने कर्मचारियों के अनिवार्य सेवानिवृत्ति के आदेश निरस्त करने सहित अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में समिति के सर्वश्री अश्वनी चेलक, नागेन्द्र सिंह, अमरनाथ कटियार और मेमन तारक शामिल थे। इस दौरान छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्री संजय सिंह और प्रांताध्यक्ष श्री कौशलेन्द्र पाण्डेय सहित अनेक पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने उनके ज्ञापन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।