सरायपाली: गाली गलौज कर हाथ मुक्का से पिटाई

सरायपाली@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट का मामला सामने आया।लक्ष्मण ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम कसलबा थाना सरायपाली जिला महासमुंद का निवासी है। कक्षा 12 वीं तक पढा है । ट्रेक्टर ड्रायवरी का काम करता है दिनांक 30/06/2025 को चंद्रहास प्रधान के ट्रेक्टर स्वराज 735 क्रमांक CG 06 GP 5874 को टीकरा से घर वापस आ रहा था करीब दोपहर 12/00 बजे शास. राशन दुकान के पास पहुंचा था तभी दीपक प्रधान का ट्रेक्टर रास्ते में कीचड होने से फंसा हुआ था उनके के बाजू से अपना ट्रेक्टर निकाल कर जा रहा था तो देख कर बोला कि गाडी से उतर बोलने पर अपने ट्रेक्टर खडी कर उतरा तो गाली देने लगा गाली देने से मना किया तो अश्लील गाली गलौच करते जान से मारने की धमकी देते कालर पकड लिया। झुमा झटकी करने लगा, तो दीपक प्रधान हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए दांत से बांया कंधा के पास कांट दिया। जिससे चोट लगी है। घटना को देख पद्मलोचन थापा एवं पालेश्वर चौहान आये और बीच बचाव किये है। पुलिस ने118(1)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























