सरायपाली

सरायपाली के मातृ केयर हॉस्पिटल व फर्टिलिटी सेंटर को किया गया सील, बवासीर के गलत इलाज करने की हुई थी शिकायत एसडीएम ने टीम के साथ जाकर किया सील

 

सरायपाली। नगर में तहसील कार्यालय के पास मातृ केयर हॉस्पिटल व फर्टिलिटी सेंटर में एक महिला के बवासीर का गलत ढंग से उपचार किये जाने व बगैर सर्जरी उपाधि के अमानवीय ढंग से सर्जरी किये जाने की शिकायत पर आज दोपहर एसडीएम नम्रता चौबे द्वारा अपनी टीम के साथ अस्पताल को सील कर दिया गया है । ज्ञातव्य हो की जांच समिति द्वारा जांच में शिकायत सही पाये जाने के 2 माह के भीतर ही यह एक बड़ी कार्यवाही प्रशासन द्वारा की गई है । प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही का सर्वस्त्र स्वागत किया जा रहा है

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार समीपस्थ ग्राम छिंदपाली की पीड़ित महिला पद्मिनी साहू बवासीर की बीमारी से ग्रस्त थी । जिसका उपचार मातृ केयर हॉस्पिटल में डॉ शिवाशीष बेहरा जो कि ( MBBS व MD स्त्रीरोग व प्रसूति ) है उनके द्वारा विगत 10/10/2024 को अपने हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया गया था । पीड़िता के पति प्रशांत साहू ने जानकारी देते हुवे बताया था कि इलेक्ट्रिक सोल्डरिंग आयरन मशीन से गुदाओ को अमानवीय व क्रूरतापूर्ण तरीके से जलाया गया था । जिससे उसकी पत्नी की हालत बहुत ही खराब हो गई थी व चलने फिरने में पूर्णतः असफल थी ।पीड़िता द्वारा इसकी शिकायत राज्य महिला आयोग के साथ साथ एसडीएम व अन्यो को भी की गई थी । एसडीएम नम्रता चौबे द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुवे जिला प्रशासन द्वारा गठित 4 सदस्यीय जांच समिति में अपने प्रतिनिधि के रूप में मनीषा देवांगन को भेज था । 4 सदस्यीय टीम ने जांच में शिकायत को सही पाते हुवे अभिमत दिया कि डॉ. शिवाशिष बेहरा द्वारा ऑपरेशन किया गया व यह ऑपरेशन जनरल सर्जन द्वारा किया जाना था किंतु सर्जरी की उपाधि नही होने के बावजूद उन्होंने ऑपरेशन किया ।पीड़ित की यह हालत ऑपरेशन की जटिलता के कारण उत्पन्न हुई है न कि दिव्यांगता के कारण ।

जांच दल द्वारा अपनी जांच रिपोर्ट एसडीएम को विगत 6/5/25 को सौप दी गई थी । जांच रिपोर्ट के आधार पर मात्र 2 माह के अंदर आज 26 जून को एसडीएम द्वारा हॉस्पिटल पहुंचकर हॉस्पिटल को बाहर से सील कर दिया गया । जब कार्यवाही दल हॉस्पिटल गया तो वहां मात्र 3 स्टाफ मैनेजर , रिसेप्शनिस्ट व एक नर्स ही मिले । वहां कोई चिकित्सक व संचालक नही मिला । प्राथमिक कार्यवाही के बाद हॉस्पिटल को सील कर दिया गया । इस अवसर पर सुश्री मनीषा देवांगन ( अति.तहसीलदार व जांच दल सदस्य ) , डॉ. एच .एल. जांगड़े ( बीएमओ ) आदि उपस्थित थे ।कलेक्टर विनय कुमार लंगेह व एसडीएम नम्रता चौबे द्वारा हॉस्पिटल के खिलाफ की गई त्वरित कार्यवाही का स्वागत करते हुवे प्रशंसा की गई है ।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!