महासुमंद
महासमुंद:ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर तीन युवकों ने तोड़ा दम


महासमुंद ।बीती रात कोतवाली
थानाक्षेत्र के शेरगांव मे ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर
मे तीन युवको की मौत हो गयी। हादसे के बाद
गांव में मातम पसरा हुआ है। कोतवाली टी आई
शरद दुबे से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम शेर
के तीन युवक वरुण नायक 22 वर्ष पिता राम
लाल नायक, केवल नायक 19 वर्ष पिता राम
लाल नायक एवं तीरथ दीवान 18 वर्ष पिता कुमार
दीवान बाइक क्रमांक CG 06 GJ 9771 से
महासमुंद से शेर गांव रात्रि 9.30 बजे आ रहे थे
तभी शेर गांव मोड़ पर गांव से ट्रैक्टर क्रमांक CG
05 AS 2617 आई और दोनो मे आपस मे टकरा
गये । हादसे मे तीनो युवक गंभीर रुप से घायल हो
गये । जिन्हे तत्काल जिला चिकित्सालय लाया
गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।
मृतको में वरुण नायक व केवल नायक दोनो सगे
भाई थे । कोतवाली पुलिस पंचनामा कर मृतको
का पीएम करा कर शव परिजनों को सौपकर आगे
कीकार्यवाहीकररहीहै।
AD#1






















