बसना:समर कैम्प का समापन


बसना@ काकाखबरीलाल। शासकीय कन्या प्राथमिक शाला सिंघनपुर में 26मई से 1जून तक समर केम्प का आयोजन किया गया जिसमे बहुभाषी शिक्षण, जगरूकता अभियान, रचनात्मक कार्य सम्बन्धी कई कार्यक्रम किए गए, देशभक्ति नारा को स्थानीय भाषा में बच्चों द्वारा रोचक प्रस्तुतीकरण किया गया। “गमला लगाबो “कार्यक्रम में गमला लगाने की पूरी प्रक्रिया को विविध भाषा में प्रस्तुत किया गया, “कबाड़ से जुगाड़”कार्यक्रम में पालक चांदनी वैष्णव द्वारा पुरानी साड़ी से पैरदान बनाना सीखाया गया। 31मई विश्व तम्बाखू निषेध दिवस पर फेफड़ा पर पड़ने वाले तम्बाखू के बुरे प्रभाव को प्रयोग मॉडल द्वारा दिखाया गया।
समर केम्प के माध्यम से शिक्षा का अलक जगाने वाले कर्मठ शिक्षक सुरेश कुमार साहू को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया, बी आर सी डॉ पूर्णानन्द मिश्रा, संकुल समन्वयक संतलाल मुकर्जी, प्रधान पाठक विनोदिनी बेहरा, smc अध्यक्ष हरिशंकर राजहंस, सरपंच लक्ष्मीवती कश्यप, समाज सेवी संजीव कश्यप हेमन्त देवता ने बधाई प्रेषित की।






















