महासुमंद
महासमुंद:मकान में ईंट से पत्थर बाजी

महासमुंद@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर मकान में ईंट से पत्थर बाजी का मामला सामने आया है।लक्ष्मण प्रसाद तिवारी ने पुलिस को बताया कि वह निवासी LIG-9 हाउसिंग बोर्ड कालोनी परसकोल रोड महासमुंद का है। यह है कि दिनांक 01/04/2025 को स्वंय के मकान में सायकल को साफ सफाई कर रहा था, उस समय परस सतनामी नामक व्यक्ति आया एवं मेरे साथ जबरदस्ती गाली गलौज किया। घर में ईंट पत्थर बाजी किया। इस स्थिति के कारण मानसिक एवं शारीरिक क्षति एवं भय का सामना करना पड रहा है। इससे पूर्व भी दिनांक 02/10/2024 को भी पत्नीा श्रीमती संजू तिवारी के द्वारा भी शिकायत पत्र प्रस्तु त किया जा चुका है। पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1























