सरायपाली

1694 हितग्राहियों को 31 दिसम्बर तक पीएम आवास को पूरा करना होगा अनिवार्य

-निर्माण कार्य पूर्ण करने में जुटा अमला

काकाखबरीलाल,सरायपाली । प्रधानमंत्री आवास हेतु जिन हितग्राहियों को तीन किश्त मिल चुका है उन्हें 31 दिसम्बर तक काम अनिवार्य रूप से पूर्ण करना है. इससे जुडेÞ तमाम अधिकारी, कर्मचारी मकान पूर्ण कराने में लगे हुए हैं. इसका असर इस तरह दिख रहा है कि 6 दिन में ही 64 मकान पूर्ण हो गए. तीसरा किश्त मिल जाने के बाद अगर मकान पूर्ण नहीं हुआ है तो उसे चौथा किश्त भी नहीं मिलेगा. चुनाव के चलते प्रधानमंत्री आवास निर्माण का काम कुछ दिनों के लिए प्रभावित रहा लेकिन अब जोर पकड़ चुका है. ब्लॉक में 1694 मकान को 31 दिसम्बर तक हर हाल में पूरा करना है.

कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को पक्के मकान में रहने का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बखूबी पूरा होते दिख रहा है. गांव-गांव में ऐसे गरीब लोग हैं जो शायद पक्के मकान की कल्पना भी नहीं किए थे उन्हें प्रधानमंत्री आवास मिलने से पक्का मकान में रहने का अवसर मिल रहा है. ब्लॉक के सभी गांव में बडेÞ पैमाने पर पात्र हितग्राहियों का प्रधानमंत्री आवास बन रहा है. कई हितग्राही ऐसे भी हैं जिन्हें किश्त मिल जाने के बाद भी मकान निर्माण में ढिलाई बरत रहे हैं. नियमानुसार जिन हितग्राहियों को 3 किश्त प्राप्त हो चुका है उन्हें मकान पूर्ण करना जरूरी है. ब्लॉक में ऐसे चिन्हित मकानों की संख्या 1694 है, जिनमें से 64 पूर्ण हो चुके हैं. अब 1630 मकानों को 23 दिन के भीतर पूर्ण करना जरूरी है. इसके लिए हितग्राहियों के साथ इससे जुडेÞ अधिकारी कर्मचारी भी मकान निर्माण के लिए एड़ी चोटी लगा रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास हेतु कुल 1 लाख 20 हजार रूपए स्वीकृत किया जाता है जो सीधे हितग्राहियों के खाते में ही जमा होता है. पहला किश्त 35 हजार, दूसरा 45 हजार, तीसरा 30 हजार तथा चौथा किश्त 10 हजार रूपए दिया जा रहा है. इसमें नरेगा के तहत मजदूर एवं स्वयं हितग्राही अगर काम करता है तो उसके लिए अलग से मजदूरी का भी भुगतान किया जाना है.

कुल 102 पंचायतों में इतना है लक्ष्य

ग्राम पंचायत अमरकोट में 31 दिसम्बर तक 4 मकानों को पूर्ण करना है. अंतर्ला में 8, अंतरझोला में 4, आंवलाचक्का में 21, अर्जुण्डा में 11, बेहरापाली में 11, बैदपाली 3, बैतारी 3, बालसी 14, बंदलीमाल 22, बानीगिरोला 7, बनोभांठा 16, बाराडोली 17, बरिहापाली 2, बटकी 20, बेलमुण्डी 28, भगतसरायपाली 24, बांझापाली 24, भीखापाली 10, भोथलडीह 11, भुथिया 11, बिजातीपाली 14, बिरकोल 15, बोडेÞसरा 31, बोंदानवापाली 29, चकरदा 8, चारभांठा 34, छिबर्रा 45, छिंदपाली 5, छुईपाली 14, छिबर्रा नया 15, चिंवराकुटा 21, दमोदरहा 13, दर्राभांठा 5, दर्राभांठा बी 8, देवलभांठा 36, डुडूमचुवां 5, डुमरपाली 36, गेर्रा 27, घाटकछार 27, घुंचापाली 24, गिरसा 6, गोहेरापाली 14, इच्छापुर 3, जलगढ़ 30, जलपुर 3, जम्हारी 21, जंगलबेड़ा 14, जोगनीपाली 3, कलेण्डा (छिबर्रा) 11, कलेण्डा (सिंघोड़ा)18, कनकेवा 4, कंवरपाली 6, कसलबा 30, कसडोल 2, केदुवां 5, केजुवां 13, केना 13, केन्दुढार 18, खैरझिटकी 25, खरखरी 8, खोखेपुर 30, कोदोगुड़ा 28, कोसमपाली 30, कोटद्वारी 25, कुसमीसरार 30, कुटेला 13, लमकेनी 20, लांती 11, लिमगांव 7, माधोपाली 11, मल्दामाल 53, मोहनमुण्डा 5, मोहदा 14, मुंधा 30, नवागढ़ 13, नवरंगपुर 8, नूनपानी 21, पैकिन 24, पझरापाली 6, पंडरीपानी 13, परसकोल 17, परसोदा 15, पतेरापाली 39, प्रेतेनडीह 18, पुटका 21, राजाडीह 1, रक्सा 34, राफेल 29, रिमजी 18, रिसेकेला 5, रूढ़ा 1, सलडीह 19, सानपंधी 8, सराईपाली 11, सेमलिया 4, सिंघोड़ा में 19 मकानों को पूर्ण कराना है.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!