महासुमंद
महासमुंद: तलवार लहराते युवक दबोचा गया

महासमुंद (काकाखबरीलाल).थाना क्षेत्र के ग्राम बिरकोनी बाजार चौक क्रमांक 6 में 19 वर्षीय सुभाष उर्फ सोनू ध्रुव पिता बिहारी ध्रुव द्वारा लोहे का धारदार तलवार लेकर लहराते व लोगों को डराते-धमकाते मिला। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक सुभाष उर्फ सोनू ध्रुव पिता बिहारी ध्रुव 19 वर्ष वार्ड 6 ग्राम बिरकोनी निवासी है। बहरहाल, थाने सूचना मप्र आर. कोंसोलता कुजूर ने सिटी कोतवाली में दी है। पुलिस ने युवक के पास घटना स्थल पर एक नग लोहे का तलवार जब्त किया है। तथा आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट 25,27 के तहत
अपराध कायम कार कार्रवाई में ले
लिया है।