सरायपाली: यहां के युवाओं ने श्रमदान का उठाया बीड़ा

सरायपाली। जहाँ चाह है, वहाँ राह भी मिल ही जाती है। ग्राम सेमलिया के युवाओं व ग्रामीणों ने इस कहावत को चरितार्थ कर एक मिसाल प्रस्तुत किया है। खराब सड़क से छात्र-छात्राओं और लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए ग्रामीणों ने स्वयं ही इस समस्या को दूर करने का बीड़ा उठाया और श्रमदान कर सड़क की मरम्मत कर दी। सभी क्षेत्रवासियों द्वारा उनके इस कार्य की सराहना की जा रही है। पदमपुर मार्ग पर स्थित ग्राम सेमलिया में पुलिया के पास सड़क में गड्ढा हो गया था, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती थी। शासन-प्रशासन द्वारा इस पर किसी प्रकार का ध्यान न दिये जाने के कारण ग्रामीणों ने स्वयं श्रमदान कर सड़क की मरम्मत करने का निर्णय लिया और आज शनिवार को उन्होंने श्रमदान कर मरम्मत का कार्य भी कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से स्कूली छात्र छात्राएं एवं दुपहिया वाहन सवार आना जाना करते है और इससे दुर्घटनाएं होती रहती थी, जिस कारण उन्होंने स्वयं श्रमदान कर सड़क की मरम्मत करने का निर्णय लिया। इसके अलावा नयागांव, मोहगांव सहित आस- पास लोग में इस मार्ग से आना-जाना करते हैं, उन्हें भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। आज सड़क की मरम्मत करने वालों में ग्रामीणजन खगेश, हितेश, पिंटू, राजू, रूपधर, राकेश, सुजीत, चुड़ामणि आदि शामिल थे।

























