सरायपाली

सरायपाली:मतदाता जागरूकता मैराथन दौड़ एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन

 

सरायपाली@ काकाखबरीलाल।विकासखंड सरायपाली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए भव्य मैराथन दौड़ और नुक्कड़ नाटक  का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम सरायपाली (आईएएस)  नम्रता चौबे  ने किया। उनके साथ एसडीओपी ललिता मैहर एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी और विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सतीश स्वरूप पटेल तहसीलदार,नायब तहसीलदार ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मैराथन दौड़  ओवर ब्रिज कुटेला से प्रारंभ होकर स्तंभ चौक तक आयोजित की गई। सुबह 7:00 बजे एसडीएम द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दौड़ में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। बालक समूह में प्रथम गजेंद्र भोई हायर सेकेंडरी स्कूल तोरेसिंहा, द्वितीय युगल राणा आईईएमबीएच शाला कुटेला, तृतीय प्रवीण प्रधान सेंट विसेंट पलोटी स्कूल कुटेला, चतुर्थ दीपक खमारी सेंट विसेंट पलोटी स्कूल कुटेला, पंचम देवेश साहू सेंट विसेंट पलोटी स्कूल कुटेला एवं बालिका समूह में प्रथम हीराबाई शासकीय कन्या शाला सरायपाली, द्वितीय दिव्या ठाकुर आईईएमबीएच शाला कुटेला, तृतीय कुंती ओगरे शासकीय कन्या शाला सरायपाली, चतुर्थ परमजीत कौर शासकीय कन्या शाला सरायपाली, पंचम किरण डडसेना मंदिर स्कूल सरायपाली के धावकों ने स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर शासकीय स्व. वीरेंद्र बहादुर सिंह महाविद्यालय, सरायपाली  द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसमें भाग लेने वाले कलाकारों में नवीन साव, विकास यादव, अमृत बरिहा, जिगर चौहान, सुमन पटेल, पार्वती पुलस्त, सिंधु जगत, और आरती भोई शामिल थे।

कार्यक्रम के सफल संचालन में पीटीआई गण एवं विकासखंड क्रीड़ा प्रभारी लखेश्वर भोई , डॉक्टर  शुभ्रा डडसेना हेमसागर कैवर्त  शिव पटेल  मुकेश साहू खितिपति साहू कुमार विक्रम आदित्य  ऋषि कुमार साहू वासुदेव पटेल मंजू लता पटेल  की विशेष भूमिका रही।

इसके अतिरिक्त, आयोजन को सफल बनाने में शैलेंद्र नायक, यशवंत चौधरी, चक्रधर डडसेना, हेमंत चौधरी, श्रवण प्रधान, गिरधारी पटेल, कैलाश पटेल, धज पटेल, किशोर पटेल, लिंगराज देवांगन, भोलानाथ नायक, सुभाष साहू, निर्मल पुरोहित, योगेश साहू, योगेश्वर कर, प्रकाश ठेठवार, कोमल प्रताप चौधरी तथा नगर पालिका परिषद के सीएमओ दिनेश यादव  रवि शंकर आचार्य जोगी लाल पटेल दयानन्द नायक एवं शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य विभाग,कृषि विभाग मिर्धा सर,आजाक विभाग अजय माधवन, तहसील कार्यालय, पुलिस प्रशासन, स्काउट गाइड एवं सभी विभाग के कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।एसडीएम  नम्रता चौबे ने अपने उद्बोधन में उपस्थित जनसमूह को मतदाता के अधिकार और उनके मत की कीमत के महत्व को समझाया। उन्होंने सभी को सजकता, निष्पक्षता के साथ मताधिकार करने की शपथ दिलाई। विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी ने सभी मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण और मताधिकार निर्भिक होकर बिना किसी भेदभाव और प्रलोभन में आए मताधिकार का उपयोग करने के लिए आह्वान किया।

महाविद्यालय से यू.के. बरिहा प्राची गुप्ता  एवं पी. बाघ  ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। नगर पालिका परिषद द्वारा अंकुरित चना,मुंग, मूंगफली पौष्टिक स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।

यह आयोजन सरायपाली के नागरिकों के लिए एक प्रेरणादायक पहल रहा, जिसने उन्हें मतदान के महत्व और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में अपनी भूमिका को समझने के लिए प्रेरित किया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र नाथ राणा एवं दुर्वादल दीप ने दी।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!