छत्तीसगढ़

ऑपरेशन प्रहार-4 से बौखलाए नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, डीआरजी का एक जवान हुआ जख्मी 

काकाखबरीलाल,सुकमा. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार-4 में सोमवार को 9 माओवादियों के ढेर हो जाने के बाद नक्सली बुरी तरह बौखला गए हैं। उन्होंने देर रात बुरकापाल इलाके में आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इसमें डीआरजी के एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया। उसे तत्काल उपचार के बाद जगदलपुर रेफर किया गया है।

सोमवार देर रात बुरकापाल इलाके में मीनप चिंतागुफा के जंगल में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इससे डीआरजी के एक जवान माड़वी सुक्का बुरी तरह से घायल हो गया। ब्लास्ट में उसका पांव अलग हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर भेजा गया है।

ऑपरेशन प्रहार-4 के तहत मारे गए थे 9 नक्सली

सुकमा के साकलेर में सोमवार सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में 6 महिला समेत 8 नक्सली मारे गए। डीआरजी के दो जवान भी शहीद हो गए थे। ऑपरेशन प्रहार-4 के तहत फोर्स रविवार सुबह 8 बजे किस्टाराम सहित अलग-अलग कैम्प से आॅपरेशन के लिए निकली। 44 किमी पैदल चलने के बाद साकलेर के पास सुबह करीब 9.30 बजे नक्सिलयों से मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से करीब पांच घंटे तक गोलीबारी होती रही। इस दौरान डीवीसी मेंबर गगनपल्ली निवासी ताती भीमा और गोडेलगुड़ा निवासी राजे समेत आठ नक्सली मारे गए। सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

नक्सल अटैक
मुठभेड़ के बाद घटना स्थल से मिले हथियार और दैनिक जीवन की सामग्री।

घटनास्थल से 10 हथियार भी बरामद किए गए। इनमें एक एसएलआर, एक बोल्ट एक्शन राइफल, दो 315 बोर, एक 12 बोर और पांच भरमार बंदूक शामिल हैं। सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान भी शहीद हुए हैं। स्पेशल डीजी नक्सल ऑपरेशन डीएम अवस्थी ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार-4 के तहत ये अब तक की सबसे बड़ी सफलता है।

नक्सली
हेलीकॉप्टर से लाए गए नक्सलियों के शवों को कैंप ले जाते जवान।

सुकमा के रहने वाले हैं दोनों जवान
शहीद दोनों जवान सुकमा जिले के ही रहने वाले थे। दिरदो रामा गोलापल्‍ली थाना क्षेत्र के बुरुमपाड़ के जबकि माड़वी जोगा गोंडीगुड़ा के रहने वाले थे। पोस्टमार्टम के बाद शवाें को उनके पैतृक गांव भेजा गया।

बीजापुर में भी नक्सली मारा गया
बीजापुर के फरसेगढ़ में जवानों ने एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया। नीलमडगु के जंगलों में डीएफ, डीआरजी व एसटीएफ की टीम ऑपरेशन चला रही थी। रविवार को नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। सर्चिंग में जवानों को एक वर्दीधारी नक्सली का शव व एक थ्री नॉट थ्री बंदूक मिली। गोली लगने से आरक्षक सुखराम गोटा घायल हो गए हैं।

नारायणपुर में रेकी कर रहे 3 नक्सली गिरफ्तार
नारायणपुर पुलिस ने रेकी कर रहे 3 नक्सलियों को टेडोंगर से गिरफ्तार किया है। एसपी जितेंद्र शुक्ल ने बताया कि चिहरा गांव के पास पुलिस ने तीन संदिग्धों धनीराम कश्यप, जमधर कश्यप और सुकालू कोर्राम को पकड़ा। धनीराम ने माअोवादियों की स्वास्थ्य शाखा व जमधर ने सदस्य व सुकालू ने मिलिशिया सदस्य होना स्वीकारा है।

नक्सलियों ने की कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या
बीजापुर में जांगला थाने के इंगुम में रविवार देर रात सशस्त्र नक्सलियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता दीपक परसा (22) की घर के बाहर हत्या कर दी। इलाके में नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर रखा था। घटना को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है। एएसपी देवांग पटेल ने बताया कि जांच के लिए पुलिस टीम को भेजा गया है।

तेलंगाना पुलिस के साथ ऑपरेशन
छत्तीसगढ़ के बाद अब तेलंगाना में चुनाव हैं। ऐसे में तेलंगाना पुलिस के साथ मिलकर बस्तर और तेलंगाना के सीमावर्ती इलाकों में लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। मिलने वाले हर छोटे-बड़े इनपुट पर काम किया जा रहा है। विवेकानंद सिन्हा, बस्तर आईजी

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!