महासमुंद: गाली गलौज करने से मना करने पर पिटाई
महासमुंद@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंर्तगत गाली गलौज करने से मना करने पर मारपीट का मामला सामने आया है।भूपेंद्र कुमार साहू ने पुलिस को बताया कि वह लाफिन खुर्द का रहने वाला है तथा भलेसर रोड महासमुंद में सुरेश कार वाशिंग सेंटर का दुकान चलाता है दुकान के बगल में पिताजी का पान दुकान है। दिनांक 20.12.2024 के शाम लगभग 06.00 बजे पिताजी अपने पान दुकान में थे तभी एवन कुर्रे अपने दो साथीयों के साथ आकर गाली गलौज कर रहा था। पिताजी के द्वारा मना करने पर एवन कुर्रे पिताजी को तू कौन होता है मेरे को मना करने वाला बोलकर पिताजी के साथ अश्लील गाली गलौज करने लगे तब स्वयं और छोटा भाई सुरेश कुमार साहू बीच बचाव करने के लिये गये तब एवन कुर्रे अपने दो साथीयों के साथ अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये वहां पर पडे डण्डा एवं हाथ, मुक्का से दाहिना हाथ, कंधा व कमर में मारकर चोंट पहूंचाया है तथा छोटे भाई सुरेश कुमार साहू के साथ हाथ मुक्का से मारपीट कर सिर व पैर में चोंट पहूंचाया है। घटना का वहां पर उपस्थित तरूण कुमार साहू व घनाराम साहू देखा सुना है पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।