पटेवा:तुम लोग बंटवारा लेने आये हो कहकर हाथ मुक्का व टंगिया से वार

पटेवा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौच कर हाथ मुक्का से एवं टंगीया से मारपीट का मामला सामने आया है। कुमारी बाई निर्मलकर ने पुलिस को बताई कि वह सक्तीपारा उर्कुरा रायपुर थाना खमतराई जिला रायपुर (छ.ग.) की निवासी है । पढी लिखी नही है । घरेलू काम करती है । दिनांक 09.12.2024 को जमीन बंटवारा के लिये अपनी मां बुन्दा बाई निर्मलकर के साथ व बड़ी बहन कुन्ती निर्मलकर मायके ग्राम नवागांव आये थे । दिनांक 11.12.2024 को सुबह घर के जमीन बंटवारा के लिये भाई सुरेश निर्मलकर गांव के लोगो को बुलाये थे, जमीन बंटवारा की बात होने के बाद रात्रि में सब परिवार खाना खाकर सोये थे कि रात्रि करीबन 01.00 बजे भाई सुरेश निर्मलकर जमीन बंटवारा की बात को लेकर तुम लोग बंटवारा लेने आये हो कहकर गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का से एवं टंगीया से स्वयं को व बहन कुन्ती निर्मलकर को मारपीट करने लगा, जिसे बीच बचाव करने आये मां बुन्दा बाई निर्मलकर को भी सुरेश ने हाथ मुक्का से मारपीट किया तथा जान से मारने की धमकी दिया है । मारपीट करने से दाहिने हाथ के ऊंगली, दाहिने गाल में व बहन कुन्ती बाई के बांये कंधा, सीने में तथा मां बुन्दाबाई के बांये हाथ में चोट आई है । घटना को सावित्री निर्मलकर देखी सुनी है । पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























