सिरबोडा में बाल दिवस पर बच्चों द्वारा विविध कार्यक्रम

सरायपाली (काकाखबरीलाल)। दिनांक 14 नवंबर 2019 को शासकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शाला सिरबोडा में बाल दिवस का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम एसएमसी के सदस्य श्रीमती खिरोदिनी कैंवर्त एवं उच्च प्राथमिक शाला के शिक्षिका श्रीमती अनीता साहू के द्वारा माता सरस्वती एवं भारत माता छायाचित्र की पूजा अर्चना किया गया । इसके पश्चात पंडित जवाहरलाल नेहरू के छाया चित्र पर गुलाल एवं पुष्पमाला अर्पित किया गया उसके पश्चात बाल कैबिनेट के सदस्यों को विद्यालय के शिक्षकों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं गुलाल का टीका लगाकर स्वागत किया गया।
शिक्षक धर्मेंद्र राणा ने बाल दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा नेहरू जी बच्चों से बहुत स्नेह करते थे और बच्चों को देश का भावी निर्माता मानते थे यही कारण है उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होने बताया कि बच्चे देश के भविष्य हैं। बच्चों में देश को सकारात्मक तरीके से आगे ले जाने की क्षमता होती है। बच्चों का मन निश्चल और निर्मल होता है। बच्चे राष्ट्र के धरोहर होते हैं, बच्चों के मस्तिष्क को किसी भी दिशा में मोड़ा जा सकता है बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह है इसलिए बच्चों में उनके सर्वांगीण विकास की ओर ध्यान देना नितांत आवश्यक है।
शिक्षक महेश साहू ने कहा कि हमें हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए असफलता से डरना नहीं चाहिए अगर असफल हो गए तो कोई बात नहीं पुनः प्रयास करना चाहिए और निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे तभी हम सफल हो पाएंगे।
इस अवसर पर मैडम अनीता साहू, शिक्षक दिनेश कश्यप तथा क्षिरोद्र चैधरी ने भी नैतिक विकास हेतु प्रेरित किये।
सत्र 2018-19 में विद्यालय के कक्षाओं में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले बच्चों को मेडल एवं नोटबुक देकर उनका सम्मान किया गया जिसमें कक्षा पहली से कुमारी रिता कक्षा दूसरी से कुमारी वर्षा कक्षा तीसरी से कुमारी वर्षा कक्षा चैथी से कुमारी दिव्या कक्षा पांचवी से कुमारी भारती कक्षा छठवीं से कुमारी ममता कक्षा सातवीं से कुमारी संजू रहे। इसके पश्चात बच्चों द्वारा गीत, कविता ,भाषण, प्रस्तुत किया गया ।
आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता था, जिसमें प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला के बच्चों ने भाग लिया फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्राथमिक शाला से कुमारी राजेश्वरी प्रथम स्थान, कुमारी दिव्या द्वितीय स्थान ,उच्च प्राथमिक शाला से कुमारी तानिया प्रथम स्थान ,कुमारी जयकुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त किया । जिन्हें पुरस्कार स्वरूप मेडल एवं नोटबुक दिया गया एवं उपस्थित सभी बच्चों को चॉकलेट वितरण किया गया कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों द्वारा अपने मनपसंद की विभिन्न गानों में सामूहिक रूप से डांस किया गया। आज के कार्यक्रम में सभी बच्चे बहुत उत्साहित एवं खुश थे। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्रनाथ राणा ने किया। कार्यक्रम में महेन्द्र नायक,बेलमति नायक,मली कैवर्त, सावित्री सिदार, पूर्णिमा भोई आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।

























