जन्मदिन पर शिक्षक ने बच्चों को कराया न्योता भोज

सरायपाली : प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूलों के बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट खाना देने के साथ भोजन में उनकी रुचि बढ़ाने के लिए न्योता भोजन शुरू किया गया है.इस तारतम्य में शास. प्राथ. एवम उच्च प्राथ.शाला केंदुढार में गणित शिक्षक सौभाग्य भोई ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सभी बच्चों को खीर,पुड़ी,दाल,चावल,आलू मटर सब्जी,टमाटर चटनी,आचार पापड़ प्रदान किया गया।
आभार प्रकट करते हुए शिक्षक सुंदर लाल डडसेना ने कहा कि सौभाग्य भोई के जन्मदिन पर सभी बच्चों को पूर्ण न्योता भोज दिया गया।शाला परिवार और सभी बच्चों की तरफ से उन्हें धन्यवाद देते संकुल प्राचार्य अशोक कुमार साहू ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से अपने जन्मदिन,सालगिरह,गृहप्रवेश या किसी भी अन्य कार्यक्रम में स्कूलों में न्योता भोज दे सकता है।इस कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य अशोक साहू,प्रधान पाठक एम एच उस्मानी के साथ पवन यादव,किशोर कश्यप,गीता रॉय,भानुमती साहू,डमरूधर रौतिया,बर्थडे शिक्षक
सौभाग्य भोई,अनुपमा नायक,प्रदीप सिंह ठाकुर,मीरा खंडेल, रूपेंद्र जगत और सुन्दर लाल डडसेना उपस्थित रहे।

























