कुल्हाडी से वार

महासमुंद@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र में भीष्मदेव ध्रुव ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नं 25 गौरा चौंरा के पास सुभाष नगर महासमुंद का निवासी है तथा ड्रायवरी का काम करता है दिनांक 02.11.2024 को रात्रि करीब 01.00 बजे गौरा गौरी पूजा की तैयारी चल रहा था तभी अपने साला धनेश्वर ध्रुव के पास खडा था उसी समय मोहल्ले का सिद्धू सेंद्रे आकर साले धनेश्वर ध्रुव को बोला कि कहां से आया है और किसके घर आया है जिसके बाद साला धनेश्वर ध्रुव कोई जवाब नहीं दिया तब सिद्धू सेंद्र साले को अश्लील गाली गलौज करने लगा जिसे गाली गलौज क्यों कर रहा है बोलने पर सिद्धू सेंद्रे अश्लील गाली गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी देते हुये कुल्हाडी लाया और कुल्हाडी पिछे हिस्से से सिर में मारकर चोंट पहूंचाया जिससे सिर में चोंट लगा है वहां पर उपस्थित साला धनेश्वर ध्रुव, अन्नु ध्रुव, तोषण ध्रुव बिच बचाव किया है। पुलिस ने118(1)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है























