बसना
राष्टीय कवि चौपाल में डीजेंद्र कुर्रे ने बनायी अपनी पहचान

बसना।महासमुंद जिले के बसना अंचल में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आए दिन कोई न कोई प्रतिभा की धनी सामने आ रहे हैं।उसी में से एक डीजेंद्र कुर्रे ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी।”क्यों लिखता हूं” के कविता में द्वितीय स्थान हासिल किया। यह राष्टीय कवि चौपाल कोटा राजस्थान से चयन किया गया।आए दिन इनकी कविता पत्रिका न्यूज़ में भी स्थान मिलता रहा है। डीजेंद्र कुर्रे का कहना है कि कलम की ताकत बहुत होती है।

लेखन कला के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति को जन जन तक पहुंचाना मुख्य ध्येय है।इस उपलब्धि से विकासखंड शिक्षाअधिकारी विनोद शुक्ला, बद्री विशाल जोल्हे,पूर्णानंद मिश्रा, प्रेमचंद साव,राजू साहू,जग्गनाथ प्रसाद राणा धनीराम नंद, सुखमोती चौहान ,रोहित शर्मा ,संतोष टंडन, विरेन्द्र कर, धोबा लाल पटेल,चुन्नुराम बंजारे एवं अन्य साथी लोगो ने बधाई दिए।
AD#1























