छत्तीसगढ़

उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, 4 दिन बाद बारिश की संभावना

काकाखबरीलाल@रायपुर। बारिश की गतिविधि कम होने और वातावरण में मौजूद नमी की वजह से दिन के साथ रात में भी उमस भरी गर्मी ने लोगों को हलाकान कर दिया है. उमस के साथ दिन की तेज धूप परेशानी और बढ़ा रही है. सिस्टम बनने की वजह से प्रदेश में चार दिन बाद ही बारिश की गतिविधि बनने के आसार हैं. दक्षिण-पश्चिम मानसून अपनी धीमी रफ्तार से लौट रहा है और प्रदेश से इसकी वापसी में 15-20 दिन का वक्त लगने की संभावना है. राज्य में सीजन की बारिश का कोटा पूरा हो चुका है.

राज्य में अभी व्यापक रूप से बारिश नहीं हो रही है, मगर अलग-अलग क्षेत्रों में बादल बरसकर मानसून की मौजूदगी का अहसास करा रहे हैं. पिछले तीन-चार दिनों से उमस भरी गर्मी ने लोगों को हलाकान कर दिया है. दिन में तेज धूप के साथ चिपचिपी गर्मी रात में भी अपना असर दिखा रही है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है, इस बार पर्याप्त मात्रा में बारिश हुई है, जिसकी वजह से वातावरण में काफी मात्रा में नमी मौजूद है, जो बादल छंटने पर काफी लोगों की दिक्कतों का कारण बन रही है. शनिवार को भी इस चिपचिपी गर्मी ने लोगों को काफी परेशान किया और अगले चार दिन इसी तरह की स्थिति रहने के आसार हैं. इसके बाद बंगाल की खाड़ी में बनने वाले निम्न दाब के क्षेत्र से दक्षिणी हिस्से में बारिश के आसार हैं. शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा, जो राज्य में सबसे अधिक था. पिछले चौबीस घंटे में बिलाईगढ़ में 3 सेमी. बारिश दर्ज की गई.

सामान्य वर्षा से महज 34 मिमी. कम

राज्य में इस सीजन में अब तक 1061 मिमी. बारिश हुई है, जो सामान्य वर्षा से महज 34 मिमी. कम है. राज्य में बारिश के तीन महीने यानी जून से सितंबर के बीच राज्य में औसतन 11 मिमी. वर्षा होती है. रायपुर जिले में 894 मिमी. सामान्य से 79 मिमी. कम वर्षा हुई है.

AD#1

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!