वाहन के ठोकर से आरक्षक की मौत

सिघोड़ा @ काकाखबरीलाल। पुलिस को दिनांक 03.10.2024 को सूचना मिला कि एनएच 53 रोड रोफल चौक के पास एचएफ डिलेक्स मो0सा0क्रमांक CG 06 GV 9353 को तुफान फोर्स वाहन क्रमांक CG 05 AN 7048 का चालक अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट किया है जाकर देखा गया तो पता चला कि थाना सिंघोडा में पदस्थ प्र.आर. 169 नवीन भोई पिता स्व. जयदेव भोई उम्र 54 साल साकिन थाना सिंघोडा जिला महासमुंद को तुफान फोर्स वाहन क्रमांक CG 05 AN 7048 का चालक विकास कुमार साहू द्वारा तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट किया है जिसे नवीन भोई के सिर में दाहिने पैर में सीना में बांये हाथ में गंभीर चोट लगा है मौके पर मृत्यु हो गयी है। घटना को मोहन सिदार एवं धीरेंद्र यादव देखे एवं सुने है। पुलिस ने 106(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

























