महासमुंद:दुकान के सामने गाली गलौज मत करो कहने पर पिटाई

महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में कैलाश यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं 12 लालदाढी पारा महासमुंद का रहने वाला है खुद का कैलाश किराना दुकान है दिनांक 10.09.24 को रात्रि करीब 10.00 बजे अपने किराना दुकान को बंद कर रहा था उसी समय मोहल्ले के प्रेम यादव, सागर एवं 01 अन्य उसके दोस्त दुकान के पास आया और आपस में गाली गलौज कर रहे थे जिसे दुकान के सामने गाली गलौज मत करो बोला इसी बात पर नाराज होकर मोहल्ले के प्रेम यादव, सागर एवं 01 अन्य उसके दोस्त अश्लील गाली गलौज करते हुये डण्डा एवं हाथ मुक्का से एक राय होकर मारपीट किया है और जान से मारने की धमकी दिये हैं मारपीट करने से सिर में चोंट लगा है खून निकल रहा था। घटना को आसपास के मोहल्ले वाले देखे हैं पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.






















