सरायपाली

सरायपाली:रामचण्डी महाविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया

सरायपाली( काकाखबरीलाल).रामचण्डी महाविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह
महाविद्यालय में दिनाँक- 05-08-2024 दिन-सोमवार को नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं के लिए दीक्षारंभ समारेाह रखा गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सरायपाली विधानसभा के विधायक श्रीमती चातुरीनंद तथा रामचण्डी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष श्री के.एस.प्रधान तथा कार्यकारिणी संचालक श्री सतीश चन्द्र साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रगान तथा राजकीय गीत व माॅ सरस्वती के पूजा अर्चना कर किया गया, तत्पश्चात् नवप्रवेषित छात्र/छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। प्राचार्य डाॅ.एन.के.भेाई ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विषयों पर प्रकाश डालते हुए उनकी महत्ता एवं उपयोगिता पर जानकारी दी।
श्री आर.एस.माॅझी ने अपने व्याख्यान में महाविद्यालय के गतिविधि एवं सुविधाओं की जानकारी दी साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विशेषताओं, उद्देश्यों, लाभ पर प्रकाश डाला। डाॅ.पी.सी.सतपथी नेक प्रभारी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विषय वस्तु की विस्तृत जानकारी प्राजेक्टर/पीपीटी के माध्यम से दी।
श्री गोवर्धन यादव छात्रवृत्ति प्रभारी ने छात्रवृत्ति एवं एबीसी आईडी, श्री सपनदास खेल-प्रभारी ने विभिन्न प्रकार के महाविद्यालयीन खेलों के व श्री भरत प्रधान ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया, श्री सेतकुमार मल्होत्रा ने ग्रंथालय में उपस्थित विभिन्न प्रकार के विषय संबंधित पुस्तकों एवं ई-लाईब्रेरी के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन श्री आर.एस.माॅझी भूतपूर्व एन.एस.एस.प्रभारी के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारी, पालक व छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहे।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!